आगरा, मई 4 -- अमांपुर व सिढ़पुरा पीएचसी पर शनिवार को औचक निरीक्षण में सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल को चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों पर अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। पीएचसी प्रभारी को अनुपस्थित दिवस का वेतन काटने के लिए भी कहा है। शनिवार की सुबह सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल अमांपुर पीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। पीएचसी पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। सीएमओ ने उपस्थित पंजिका को देखा तो डा. गौरव कुमार तोमर, डा. मोनिका, स्वीपर चौकीदार राखी, बीएएम संतोष कुमार, बीसीपीएम शिखा यादव, डीईओ विशाल गुप्ता व गौरव, एएनएम कुमारी नीलम एक मई से लगातार अनुपस्थित मिले। डीईओ हरिशंकर व अनुराधा दो व तीन मई को अनुपस्थित मिले। अमांपुर पीएचसी के निरीक्षण के बाद सीएमओ सिढ़पुरा पीए...