बस्ती, अप्रैल 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारियों के समय से अस्पताल पहुंचने की पोल शनिवार को खुल गई। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने ऑनलाइन हाजिरी ली, जिसमें 11 चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। शासन स्तर से निर्देश है कि ऑनलाइन एप से चिकित्साधिकारियों की हाजिरी ली जाए। अस्पताल में मौजूद हैं कि अनुपस्थित, कितने बजे पहुंच रहे हैं। अनुपस्थित चिकित्सकों के कारण मरीजों को समय से उपचार की सुविधा नहीं मिलने से उन्हें परेशान होना पड़ता है। इसी के दृष्टिगत सीएमओ ने सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारियों की जूम एप से ऑनलाइन हाजिरी के जरिये उपस्थिति जांची। सीएमओ ने बताया कि इन सभी का एमओआईसी के जरिये स्पष्टीकरण तलब किया गया है। दो दिन के भीतर जवाब ...