बलिया, जुलाई 5 -- बलिया, संवाददाता। अपनी मांगों के समर्थन में मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी धरना दिया। इस दौरान पीएचसी-सीएचसी पर कार्यरत एएनएम के उत्पीड़न की आवाज भी उठायी गयी। प्रभारी उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के व्यवहार की निंदा की गयी। धरना स्थल पर पहुंचीं राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया। सुनीता ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर मांगें माने जाने का आश्वासन दिया। इस सम्बंध में जल्द ही आदेश जारी करने को कहा। सभी की सहमति से धरना स्थगित कर दिया गया। धरना को राज्य कर्मचारी महासंघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, आयुर्वेदिक फार्माशिस्ट एसोसिएशन, पीडब्ल्यूडी श्रमिक संघ, पेंशनर कर्मचारी संघ, एनएचआरएम संघ, कुष्ठ कर्मचारी संघ, नलकूल ...