चम्पावत, जून 24 -- लोहाघाट। गंगनौला निवासी श्रमिक चेतराम ने अनशन तोड़ दिया है। सीएमओ के आश्वासन के बाद श्रमिक ने अनशन तोड़ा। बेटे को नौकरी दिलाने को लेकर चेतराम बीते सोमवार को धरने पर बैठे थे। मंगलवार को उपजिला अस्पताल लोहाघाट में श्रमिक चेतराम दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे। चेतराम ने बेटे को नौकरी देने की मांग की। समर्थन देने पहुंचे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने सीएमओ डॉ. देवेश चौहान से वार्ता की। बताया गया कि चेतराम के बेटे हेम कुमार को अस्पताल में कक्ष सेवक के पद पर रखा जाएगा। सीएमओ के आश्वासन पर श्रमिक चेतराम ने अनशन तोड दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल, डॉ. मंजीत सिंह, जीवन उप्रेती आदि ने चेतराम को जूस पिला धरने से उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...