बरेली, अगस्त 1 -- आंवला, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली के आदेश पर नगर के अलीगंज स्टैंड के पास शिवा नर्सिंग होम को स्वास्थ विभाग टीम ने सील कर दिया गया। पिछले दिनों इसी अस्पताल में एक नर्स ने ही प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया था। जिसमें महिला की मौत हो गई थी। सीएमओ ने अपने आदेश में कहा है कि शिवा नर्सिंग होम संचलाक को निर्देश दिए गए थे कि वह 30 मई को उनके कार्यालय में पेश होकर अपने डाक्टर होने तथा अस्पाल संचालित करने सम्बंधी दस्तावेज प्रस्तुत करें, उनके द्वारा कार्यालय से कोई सम्पर्क नही साधा गया। इसलिए इस नर्सिंग होम को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया जाये। इस पर सीएचसी प्रभारी डा विनय कुमार पाल, डा मोहम्मद सलीम, डा अब्बास, रामाशीष सिंह, नरेन्द्र सिंह, छत्रपाल उर्फ भूरे सिंह ने नर्सिग होम को सील कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...