सीवान, सितम्बर 3 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले में एकबार फिर आगमन की तैयारी जोरों पर है। इधर सीएमओ के अधिकारी भी मंगलवार को नारायणपुर और पपौर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों बशिलान्यास करेंगें। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री जीविका की दीदियों से भी संवाद स्थापित करेंगें। तत्पश्चात पपौर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में सरकारी योजनाओं के निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने की चर्चा है। इधर मुख्यमंत्री के पचरुखी में एकबार पुनः आगमन से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है, और लोगों को एकबार फिर मुख्यमंत्री के दीदार का इंतजार है। जबकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमार्ग और संपर्क सड़कों के दोनों किनारों की साफ सफाई जोरों पर है। साथ ...