पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पूरनपुर। सीएचसी में गंदगी को लेकर सीएमओ की ओर से दी गई हिदायत का असर सोमवार को साफ देखा गया। चीफ फार्मासिस्ट ने सफाई कर्मियों को लगाकर जहां दो बार पूरे अस्पताल परिसर की धुलाई कराई तो वार्ड व्याय और आया से वार्ड की गंदी टायल और पखों की सफाई कराई गई। रविवार को सीएमओ डॉ. आलोक कुमार अचानक से सीएचसी पहुंच गए थे। यहां पर पर्चा काउंटर के पास गंदगी को देखा था। यही नहीं टायल और पंखों पर भी धूल जमा थी। इसपर एमओआईसी की फटकार लगाकर हिदायत भी दी थी। चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार को बुलाकर अतिरिक्त सफाई कर्मी और वार्ड व्याय को बुलाकर दो वक्त सफाई कराने के निर्देश दिए थे। कहा था दोबारा आने पर गंदगी पाई जाती है तो कार्रवाई होगी। सीएमओ की इस कडी चेतावनी के बाद सोमवार को प्रभाव साफ तौर पर देखा गया। सुबह के समय वार्ड, परिसर और इंमरजे...