देवरिया, जुलाई 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लार व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भागलपुर का औचक निरीक्षण किया। भागलपुर में अस्पताल परिसर में गंदगी देख सीएमओ बिफर पड़े। जांच में डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी समेत एक दर्जन गैर हाजिर मिले। एक महिला स्वास्थ्य कर्मी एक जुलाई से अस्पताल नहीं आई थी। सीएमओ ने सभी का अनुपस्थित तिथि का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता सबसे पहले सीएचसी लार तीन बजे पहुंचे। जांच में डा. रजत कुमार, एनएमएस प्रियंका एक जुलाई से, शशांक राय, संतोष चक्रधारी, विनोद कुमार अनुपस्थित मिले। इसके बाद सीएमओ ने पीएचसी भागलपुर पहुंचे। जहां पर जांच के दौरान अस्पताल परिसर मे गंदगी को देख वह मातहतों को काफी फटकार लगा...