बस्ती, मार्च 1 -- बस्ती। शासन ने सीएमओ बस्ती डॉ. आरएस दूबे का स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनाती दी गई है। शासन के विशेष सचिव ने उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डॉ. राजीव निगम को सीएमओ बस्ती के पद पर तैनाती दी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि स्थानांतरण अधिकारी स्वत: कार्यमुक्त होकर अपने नवीन तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें। वहीं सीएमओ के स्थानांतरण के बाद तमाम तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...