मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- सीएमओ का स्टेनो बनाकर मलेरिया विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने सहित नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ठगने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने नगर कोतवाली में आरोपी की शिकायत की तो पुलिस उसे कोतवाली ले गई। पीड़ितों ने पुलिस से आरोपी से रुपये दिलाने की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी आरोपी जिला अस्पताल में रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। मुजफ्फरनगर स्वास्थ विभाग के मलेरिया विभाग की अर्बन यूनिट में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विपिन कुमार को नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया है। विपिन पर गांव सिसौना सहित अन्य ग्रामीणों ने संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये लेने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा दिव्या...