सहारनपुर, मई 4 -- स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अचानक सीएचसी रामपुर मानिहारान पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान सीएचसी की हालत देखकर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताई और स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान देखा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब थी। कई जगह कूड़ा फैला हुआ था तो बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई। साथ ही शौचालयों की हालत दयनीय थी और दवाओं के रख-रखाव में भी अनियमितता पाई गई। सीएमओ ने मौके पर मौजूद स्टाफ को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए निर्देशित किया। साथ ही अस्पताल में प्रतिदिन साफ-सफाई की मॉनिटरिंग की जाए और सभी कर्मी ड्यूटी समय का सख्ती से पालन करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ ने रजिस्टर और...