शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। तमाम प्रयासों के बाद भी सरकारी सिस्टम में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हथौड़ा विद्युत उपकेंद्र से अंटा फीडर के माध्यम से पुराना जिला अस्पताल में सीएमओ कार्यालय का 140 केवीए का बिजली कनेक्शन घरेलू उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर से चल रहा है। अधिक लोड होने से आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहा है। समस्या को देखते हुए बिजली निगम के अधिकारियों ने सीएमओ कार्यालय में ट्रांसफार्मर व अन्य बिजली कार्य लगवाने के लिए करीब 20 लाख रुपए का स्टीमेट भेज कर जमा करने को कहा गया, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी सीएमओ कार्यालय से स्टीमेट जमा नहीं किया गया, जिस कारण सीएमओ कार्यालय से घरेलू उपभोक्ताओं के लगे 250 केवीए क्षमता ट्रांसफार्मर पर लोड चलता रहता है। जिससे चलते आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक जाता है। अब फि...