शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- सीएमओ कार्यालय में हज यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया गया। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण कराने के लिए मेडिकल टीम का गठन करके कराया गया। जिसके बाद कार्यक्रम कर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ़ विजय जौहरी सचिव ने हज यात्रियों को शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया। उन्होने कहा कि वह स्वस्थ जाएं और स्वस्थ वापस आए। रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सभी हज यात्रियों को रेड क्रॉस एवं धार्मिक स्थल काबा मदीना का प्रतीक चिन्ह पहनाकर, अंग वस्त्र भेंट कर एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहम्मद खालिद द्वारा किया गया। जिनमें हज यात्री जाने में आलम, अब्दुल कादिर, सगीर अहमद आदि रहे। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव डॉ़ विजय जौहरी, खान मि...