संतकबीरनगर, मई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया। सीएमओ कार्यालय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालय में भी अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाया गया। कार्यक्रमों के माध्यम से खासकर किशोर किशोरियों को माहवारी के बारे में विशेष जानकारी दी गई। इससे होने वाली संक्रामक बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया गया। शिवमणि ने कहा कि स्वच्छता के माध्यम से माहवारी से जुड़ी हुई बीमारियों को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...