अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़। सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को बाबू और चीफ फार्मासिस्ट के बीच तीखी नोकझोंक हुई। हाथापाई की नौबत आ गई। अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सीएमओ कार्यालय के प्रथम तल पर दोपहर करीब दो बजे कुछ कर्मचारी खाना खा रहे थे। इसी दौरान बाबू बृजेश कुमार आ गए और कुर्सी पर बैठकर बातचीत करने लगे। तभी चीफ फार्मासिस्ट योगेश गुप्ता से तेज आवाज में कुछ कह दिया। चीफ फार्मासिस्ट ने विरोध किया। आधा घंटा दोनों के बीच तीखी बहस चली। अन्य कर्मचारी आ गए और फार्मासिस्ट को कार्यालय से बाहर ले गए। दोनों को समझा बुझाकर शांत किया गया। कर्मचारियों ने बताया कि दोनों में सर्विस बुक को लेकर कोई विवाद हुआ था। दोनों एक ही गाड़ी से बुलंदशहर आते-जाते हैं। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने कहा क दोनों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

हिंदी ह...