लखनऊ, मई 30 -- नई दिल्ली से लखनऊ आ रही एसी स्पेशल एक्सप्रेस के इंजन में फंसकर मुरादाबाद से लखनऊ तक आए युवती के सिर के अवशेष को पाने के लिए माता-पिता धक्के खा रहे हैं। सीएमओ कार्यालय से डीएनए की अनुमति लेने में शुक्रवार को जीआरपी के पसीने छूट गए। घंटों इंतजार के बाद पिता का डीएनए सैंपल की अनुमति सीएमओ ने दी। वहीं, 16 दिन से जीआरपी के माल खाने में डिब्बे में बंद सिर के अवशेष सड़ गए हैं। उनसे बदबू उठने लगी हैं। मुरादाबाद के मझोला के कांशीराम नगर फेज दो कॉलोनी की अंशू (28) ने 13 मई की रात नई दिल्ली से लखनऊ आ रही एसी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी थी। अंशू के सिर का हिस्सा एसी स्पेशल ट्रेन के इंजन में फंसकर मुरादाबाद से लखनऊ तक आ गया। लखनऊ यार्ड में ट्रेन की सफाई के दौरान इंजन में बाल और सिर का कुछ हिस्सा फंसा देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना ज...