फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौलक्खा के कर्मी रवी कुमार ने गुरुवार को अपरान्ह सीएमओ कार्यालय में पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। साथी कर्मचारियों ने रवी से माचिस छीन ली और उसे शांत किया। रवि का आरोप है कि बेवजह सीएमओ ने उनसे गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया है। इससे पहले एनएचएम और राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी कार्यालय में सीएमओ को ज्ञापन देने पहुंचे थे। उनके न मिलने पर खूब नारेबाजी की गयी। डिप्टी सीएमओ से नोकझोंक भी हुयी। नौलक्खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ.शिवानी की शिकायत पर सीएमओ ने पीएचसी के कर्मी रवी कुमार और सौरभ अवस्थी को पोस्टमार्टम हाउस में स्थानांतरित कर दिया था। स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप था कि सीएमओ ने उन्हें गार्...