बुलंदशहर, मई 21 -- आशा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कालाआम से प्रदर्शन करते हुए आशाएं सीएमओ कार्यालय पहुंची। जहां 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष तरूणा सिंह ने कहा कि आशाओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने और 26000 रुपए न्यूनतम मासिक देने, जिला अस्पताल की पैथोलाजी 24 घंटे खोलने, जिला महिला अस्पताल के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आशा कर्मचारियों को मुफ्त इलाज की सेवा देने समेत विभिन्न मांग की जा रही हैं। इसके वावजूद कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, रंजना, बबली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...