महाराजगंज, अगस्त 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ कार्यालय गेट पर अनुबंध का विस्तार करने की मांग को लेकर सिक्योरिटी गार्डों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सीएमओ को मांग पत्र सौपा। इसमें उन्होंने बताया कि मेसर्स-भूतपूर्व सैनिक, सिक्योरिटी सर्विसेज की तरफ से जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर 46 गार्ड की तैनाती है। लेकिन अनुबंध छह सितंबर को समाप्त हो रहा है। लेकिन अभी तक अनुबंध कर नवीनीकरण नहीं हुआ है। ऐसे में गार्डों का भविष्य अंधेरे में हो जाएगा। बेरोजगार होने पर परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने सीएमओ से गार्डों और उनके बच्चों को भविष्य को देखते हुए नवीनीकरण कराने की मांग की है। इस मौके पर संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शैलेश गुप्ता और सलाहकार जहरूद्दीन सिद्दीकी, गार्ड प्रियंका यादव, ...