बदायूं, अक्टूबर 31 -- बदायूं। अवनि परधि से 2018 में नियुक्त किये गये स्वास्थ्य कर्मचारियों को 2021 में निकालल दिया गया। जिसका मुद्दा अभी भी जारी है। मई 2025 में मुख्य सचिव का आदेश आया और फिर जून में हाईकोर्ट में याचिका पहुंची और उसके बाद से दो हाईकोर्ट के आदेश आ गए कि निकाले गये कर्मचारियों को वरियता के आधार नियुक्त किया जाये। मगर कर्मचारियों की कोई सुनने वाला नहीं हैं। पिछले चार-पांच महीने में सौ से अधिक कर्मचारी नियुक्ति किये गये लेकिन पीड़ितों को नहीं नियुक्ति किया गया है। अब अधिकारी ज्ञापन भी नहीं ले रहे। गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर सुबह 10 बजे अवनि परधि संस्था से निकाले गये स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंच गए। सभी कर्मचारी सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन सीएमओ कार्यालय से बहाना बनाकर चले गए। कर्मचारियों का आरोप है क...