आजमगढ़, जुलाई 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय पर सोमवार को वायस आफ आयुर्वेद संगठन के तत्वावधान में आयुर्वेद एवं यूनानी डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एसीएमओ पर अधिकार क्षेत्र से बाहर आयुर्वेदिक अस्पताल सीज कर 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने डीएम को ज्ञापन देकर एसीएमओ पर कार्रवाई की मांग की। वायस आफ आयुर्वेद के अध्यक्ष डॉ. शैलेश कुमार राय के नेतृत्तव में दो दर्जन से अधिक डॉक्टर सीएमओ कार्यालय पर सोमवार को पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि फरिहां स्थित फैजी मेमोरियल चिकित्सालय सुराई के एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद का पंजीकृत बीएमएमस अस्पताल है। क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में पंजीकृत है। 13 जून को एसीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी जांच करने अस्पताल पर पहुंचे और पंजीकरण का कागजात मांगा। इस...