देहरादून, सितम्बर 23 -- देहरादून। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय चंदन नगर के गेट पर आशाओं ने धरना शुरू कर दिया। उन्होंने रायपुर सीएमएस और सीएमओ पर उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हेल्थ विजिटर और एएनएम द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने रायपुर सीएमएस को की और 12 आशाओं में इस्तीफा भी दे दिया। लेकिन कोई कार्रवाई वहां पर नहीं हो सकी। अब वह आंदोलन करने को मजबूर है सीएमओ ने उन्हें कई बार बुलाया लेकिन वह वार्ता के लिए नहीं जा रहे हैं। इस दौरान शिवा दुबे, सुनीता चौहान, सीमा शर्मा, नीरा कंडारी, सुमन, रत्ना, पूजन, आभा, उमा, लक्ष्मी आदि मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...