नोएडा, अगस्त 9 -- नोएडा। सेक्टर-39 स्थित सीएमओ कार्यालय में कई जगह पानी टपकने से लोग परेशान हैं। एक महीना बीत जाने के बावजूद कार्यालय की एक बड़े हिस्से की फॉल्स सीलिंग ठीक नहीं कराई गई है। बारिश के बाद यह गिर गई थी। यहां नियमित रूप से पानी टपक रहा है। पानी को फैलने से रोकने के लिए बाल्टी लगाई गई है। पहले भी यहां फॉल्स सीलिंग गिरी है। सीएमओ कार्यालय के पहले गलियारे के साथ ही चिकित्सा अधिकारियों के चार कमरों में पानी टपक रहा है। पानी को फैलने से रोकने के लिए इन स्थानों पर बाल्टी लगाई गई है। पहले भी मानसून के समय में यहां पानी टपकने की परेशानी लोग झेलते रहे हैं। सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सालय और जिला अस्पताल में भी इक्का-दुक्का स्थानों पर इस तरह की परेशानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...