बस्ती, जुलाई 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। विश्व हिन्दू महासंघ ने सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। विहिम नेता इस बात को लेकर नाराज थे कि जेके अस्पताल में बच्चे की मौत पर चल रही जांच की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है। अधिकारियों ने पांच दिन में रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आठवें दिन तक रिपोर्ट नहीं आई। बाद में डीएम ने हस्तक्षेप किया और शुक्रवार को अपने चैम्बर में वार्ता के बुलाया। बताते चलें कि 25 जून को शहर के जेके अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई थी। सोनहा थानाक्षेत्र के नरहरिया के कंचन पुरवा निवासी राधेश्याम कसौधन के डेढ़ वर्षीय पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस बच्चे का इलाज डॉ. एसके गौड़ कर रहे थे। परिजनों ने चिकित्सक पर आरोप लगाया था कि बच्चे की मौत चिकित्सक की लापरवाही से हुई थी। उसे निमोनिया का पेशेंट बताकर भर्ती किया गय...