हापुड़, जुलाई 13 -- थाना क्षेत्र के गांव रझैड़ा में रविवार को तीन युवकों ने खुद को सीएमओ कार्यालय का कर्मचारी बताकर परचून की दुकान संचालक से 13 हजार रुपये ठग लिए। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त सतपाल सिंह ने बताया कि तीन युवक उसकी दुकान पर आए और खुद को सीएमओ कार्यालय से जुड़ा कर्मचारी बताते हुए बातचीत शुरू की। इस दौरान एक युवक ने फोन कर किसी व्यक्ति से बात कराई, जिसने सतपाल से कहा कि इन लोगों को 10 हजार रुपये दे दो। पीडि़त के अनुसार, उसने तत्काल तीन हजार रुपये दे दिए, लेकिन तीनों युवक बहाने से बातों में उलझाते हुए गल्ले से जबरन 10 हजार भी निकाल ले गए। जिससे आरोपी कुल 13 हजार रुपये लेकर चलते बने। कुछ देर बाद जब सतपाल को ठगी का अहसास हुआ तो उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी, लेकिन तब तक आरोपी ...