लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर नाटकीय घटनाक्रम के बाद एक बार फिर हरिदत्त नेमी की तैनाती हो गई है। डा. नेमी को 19 जून को निलंबित कर दिया गया था। इसके खिलाफ उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट से स्टे मिलने के बाद वे फिर सीएमओ कानपुर की कुर्सी पर जा बैठे थे। मगर इस बीच वहां डा. उदयनाथ की तैनाती कर दी गई थी। डा. नेमी को यह कहते हुए हटा दिया गया था कि हाईकोर्ट के आदेशों के क्रम में उन्होंने शासन से आदेश प्राप्त नहीं किया है। बुधवार को शासन की विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने हाईकोर्ट के सात जुलाई को दिए गए आदेश के क्रम में डा. नेमी के निलंबन आदेश को स्थगित कर दिया गया है। वहीं डा. उदयनाथ का बतौर सीएमओ कानपुर किए गए आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व की भांति एसीएमओ श्रावस्ती के पद पर भेज दिया गय...