हाथरस, नवम्बर 17 -- हाथरस। प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार सरकारी कार्यालय व स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीज, तीमारदार और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर काफी सख्त है, लेकिन इसका जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कतई कोई असर होता नहीं दिख रहा। बीते 15 दिनों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (सीएमओ) में पेयजल संकट बना हुआ है। जिसके चलते यहां आने वाले फरियादी और विभागीय कर्मचारियों को बूंद-बूंद पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। शहर के आगरा रोड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में बीते 15 दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। बताया जाता है कि दफ्तर में लगे दोनों ही आरओ कई दिनों से खराब पड़े हुए हैं। जिसके चलते प्रतिदिन यहां आने वाले फरियादियों और विभागीय कर्मचारियों को पीने के पानी ...