देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आफिस में मेडिकल क्लेम की करीब डेढ़ हजार फाइलें दबी हैं। चिकित्सा प्रतिपूर्ति को महीनों से रिटायर व कार्यरत कर्मचारी चक्कर लगा रहे हैं। मेडिकल क्लेम की फाइल निस्तारण में बाबू महीनों लगातें हैं। जिला स्तरीय अधिकारी से लेकर, कर्मचारी तथा रिटायर कर्मियों का महीनों से मेडिकल क्लेम की फाइल पेंडिंग पड़ी है। सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों के बीमार पड़ने पर इलाज में आने वाले खर्च का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। इसके लिए कार्यरत, रिटायर अधिकारियों, कर्मचारियों को जिस अस्पताल में इलाज कराये रहते हैं उसका पक्का बिल अपने विभाग में प्रस्तुत करना होता है। वहां से संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा संस्तुति कर चिकित्सा प्रतिपूर्ति को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को भेजा ...