देवरिया, नवम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता ओपीडी करने की जगह आधा दर्जन विशेषज्ञ डाक्टर अक्सर सीएमओ ऑफिस में जमे रहते हैं। बाल लोग, एनेस्थीसिया, पैथोलॉजी, गायनी के डॉक्टर एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात हैं। शासनादेश के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों को हर रोज 2 घंटे ओपीडी करनी हैं। लेकिन कई विशेषज्ञ सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में मरीज देखने की जगह अपना निजी क्लीनिक चलाते हैं। अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय विशेषज्ञ डाक्टरों का ठिकाना बन गया है। करीब आधा दर्जन विशेषज्ञ डाक्टर दिन भर सीएमओ आफिस में जमे रहते हैं। जबकि प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को देखते हुए शासन ने सभी विशेषज्ञ डाक्टरों को पद पर रहने के दौरान भी प्रतिदिन 2 घंटे सरकारी अस्पताल की ओपीडी में ...