हाथरस, मई 15 -- सोमवार और गुरुवार को फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर लगाए गए पोस्टर हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अभीतक सप्ताह के सभी छह दिन लोगों के फिटने प्रमाण पत्र बनाए जाते थे, लेकिन अब सप्ताह के दो ही दिन फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर सीएमओ कार्यालय में जगह-जगह नोटिस चस्पा किए गए हैं। यह देखकर फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले लोग खासे परेशान हैं। बता दें कि वैसे तो शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल से ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जाने का प्रावधान है, लेकिन इसके बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भी फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। जिसमें खासतोर पर आयु वाले फिटनेसप प्रमाण पत्र शामिल हैं। अभीतक सप्ताह के सभ...