बागपत, सितम्बर 28 -- सीएमओ ऑफिस के बिजली पैनल में शनिवार की दोपहर शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे सीएमओ ऑफिस की बिजली गुल हो गई। आग लगते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अग्निशामक यंत्रों के जरिए आग पर काबू पाया गया। वहीं, बिजली गुल होने के बाद कोल्ड चेन में रखी वैक्सीन को दूसरे डीफ्रिज में शिफ्ट किया गया, जिससे उन्हें खराब होने से बचाया जा सके। सीएमओ ऑफिस में बिजली सप्लाई के लिए पैनल लगा हुआ है। शनिवार की दोपहर पैनल में शार्ट सर्किट हो गया, जिसके चलते उसमें आग लग गई। देखते ही देखते पैनल से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। जिससे सीएमओ ऑफिस में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्होंने अग्निशामक यंत्रों के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड क...