मैनपुरी, अक्टूबर 17 -- क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलूकनगर का सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थित मिला। सीएमओ ने अनुपस्थित मिले डॉक्टर व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं सीएमओ ने दीपावली पर सभी स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो डा. माद्रिका यादव, वार्ड बॉय इरफान हुसैन, बीपीपीएम सरोज यादव अनुपस्थित मिले। उन्होंने डीआरओ सवित कुमार को निर्देश दिए कि जल्द अस्पताल में एक्स-रे मशीन शुरू करने की व्यवस्था की जाए। इसमें कोई लापरवाही न हो। सीएमओ ने लेबर रूम, एनवीएसयू कक्ष, स्टोर रूम, लैब और वार्डों का भी निरीक्षण किया। चीफ फार्मासिस्ट राजीव कुमार को...