रुद्रपुर, मई 5 -- दिनेशपुर संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सोमवार को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष ने उच्चीकरण करने सहित स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की तैनाती की मांग की। जिस पर उन्होंने सप्ताह में एक दिन महिला चिकित्सक की तैनाती को स्वीकृति दी। सोमवार को सीएमओ डॉ़ केके अग्रवाल व एसीएमओ डॉ़ एसपी सिंह नगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने ओपीडी , टीकाकरण कक्ष सहित वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर हुए भवन का भी निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा व नगर पंचायत अध्यक्ष मंजीत कौर ने स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग की। उन्होंने अस्पताल में अन्य विशेषज्ञों सहित महिला चिकित्सक की तैनाती पर जो...