भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर। सीएमएस स्कूल परिसर में लगे डिजनीलैंड मेले को बंद कराने की निरंतर मांग उठ रही है। राकेश कुमार, आनंद कुमार सिन्हा, रंजन कुमार, देवेंद्र चौधरी समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन दिया है। इन लोगों का कहना है कि पटना हाईकोर्ट ने विद्यालयों के संदर्भ में ऐसी गतिविधियों पर स्पष्ट रूप से रोक लगाई है। विद्यालय परिसर में मेला, डिजनीलैंड लगाने जैसी व्यवसायिक गतिविधियों से खेल का मैदान अवरुद्ध हो रहा है। इसके बावजूद भी विद्यालय प्रशासन ने मेला लगाने की इजाजत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...