लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ। सीएमएस के विभिन्न कैम्पसों में आयोजित समर कैम्प छात्रों की नैसर्गिक बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व संवारने का काम कर रहे हैं। सीएमएस के सभी 21 कैम्पस के छात्र अपनी रुचि के अनुसार खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला, ताइक्वाण्डो, योगा, सेल्फ-डिफेन्स, तैराकी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, वाद्य यंत्र, वेस्टर्न म्यूजिक, ऐरोबिक्स, पेन्टिंग आदि विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना का कहना है कि निःशुल्क समर कैम्प छात्रों में आपसी सद्भाव, सौहार्द व एकता के विचारों को बढ़ावा देने का अवसर भी साबित हो रहे हैं। समर कैम्प का उद्देश्य छात्रों की फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...