लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की शिक्षिका डॉ.सुनीता पाण्डेय को शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये 'वर्ल्ड वुमेन आईकॉन अवार्ड-2025 से नवाजा गया है। ग्लोब ट्रायम्फ फाउण्डेशन एण्ड इमेज प्लेनेट के तत्वावधान में इंदौर स्थित शेरेटन ग्रैण्ड पैलेस में आयोजित समारोह में डॉ. पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिया गया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने इस उपलब्धि के लिये डॉ. सुनीता पाण्डेय को बधाई दी है। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि यह सम्मान उन महिलाओं को दिया जाता है। जिन्होंने शिक्षा एवं सामाजिक विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने में अतुलनीय भूमिका निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...