लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस में गांधी जयंती एवं संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन किया गया। सीएमएस शिक्षकों ने शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये महात्मा गांधी के आदर्शों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रसिद्ध लेखक व प्रबंधन गुरु गुरूचरण दास ने मेकिंग ए लाइफ विषय पर कहा कि भावी पीढ़ी की जिज्ञासाओं को प्रोत्साहित करने वाली उदार शिक्षा पद्धति वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता है। सीएमएस की संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने कहा कि सच्ची शिक्षा का उद्देश्य बच्चे गांधी की अहिंसा, सादगीपूर्ण जीवन और समावेशिता की शिक्षाओं को आत्मसात कर सकें। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि गांधी के आदर्श आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। खादी एवं ग्रामोद...