लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस इन्दिरा नगर कैम्पस की ओर से आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शांति महोत्सव 'कॉन्फ्लुएन्स-2025 का उद्घाटन विधायक ओपी श्रीवास्तव ने किया। कानपुर रोड स्थित शाखा में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान दौर में बच्चों को मानवीय गुणों से परिपूर्ण करने और उन्हें एकता व शान्ति की महत्ता से अवगत कराना बहुत आवश्यक है। समारोह में श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के 500 छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से एकता व शान्ति का संदेश दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...