लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ। अमेरिका के मोन्टेना राज्य का दस-सदस्यीय छात्र दल शैक्षिक व सांस्कृतिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चार जुलाई को सीएमएस की शैक्षिक यात्रा पर लखनऊ आ रहा है। यह छात्र दल छह दिवसीय प्रवास के दौरान सीएमएस के विभिन्न कैम्पसों का भ्रमण कर स्कूल की 'ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति से रूबरू होगा। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि अमेरिकी छात्रों की यह शैक्षिक यात्रा मोन्टेना वर्ल्ड अफेयर्स काउन्सिल के संयोजकत्व में आयोजित की जा रही है। विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेलकूद की गतिविधियों में हिस्सा लेगा। यह छात्र दल अयोध्या में श्रीराम मंदिर की यात्रा के अलावा छोटा व बड़ा इमामबाड़ा समेत विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों व दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर संस्कृति व सभ्यता को जानेंगे औ समझेंगे। नौ जुलाई को स्वदेश लौटेगा। दल में ...