लखनऊ, नवम्बर 4 -- सीएमएस कानपुर रोड पर आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल यंग मैथमेटिशियन कन्वेन्शन के दूसरे दिन मंगलवार को विद्यार्थियों ने गणितीय प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। सम्मेलन में विशेषज्ञों से गणित के गुर भी सीखे। मैथविज प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में गणित की विभिन्न शाखाओं के पूछे गये आठ प्रश्नों के उत्तर लिखे। जूनियर वर्ग के लिए नम्बर्स एवं अल्जेब्रा, जियोमेट्री एवं मेजरमेन्ट, डेटा एनालिसिस एवं प्रोबेबिलिटी, एवं मैथमेटिक स्किल एवं प्रोसेस सम्बन्धी और सीनियर वर्ग में नम्बर्स, थ्योरी एवं अल्जेब्रा, जियोमेट्री, डेटा एनालिसिस एवं प्रोबेबिलिटी, एवं मैथमेटिक स्किल एवं प्रोसेस के सवाल पूछे गये। वहीं मैथमानिया प्रतियोगिता में भी देश-विदेश की छात्र टीमों ने जमकर हिस्सा लिया एवं गणित ज्ञान का प...