पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत,संवाददाता। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला महिला अस्पताल के सीएमएस से की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीएमएस महिला चिकित्सालय का बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को अस्पताल के चिकित्सकों ने अभद्रता करने के आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग की। विरोधस्वरू काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन भी किया। कानूनी कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। चिकित्सकों का कहना है कि 13 सितंबर को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र होकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आ गए। यहां उन्होंने फोन करके महिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजेश कुमार को बुला लिया। उनके साथ अभद्रता की गई। नवजात का शव कुत्ते द्वार...