रामपुर, अगस्त 27 -- रामपुर। जिले के स्वास्थ्य विभाग में बदलाव का क्रम चल रहा है। डा. डीके वर्मा जो पिछले पांच माह से जिला अस्पताल के सीएमएस के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे, उनको अब वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में जिम्मेदारी निभानी होगी। डा. वर्मा के स्थान पर डा. ब्रजेश जिला अस्पताल के नए सीएमएस बनाए गए हैं। वहीं सीएमओ की कुर्सी पर भी बदलाव होने के संकेत मिले हैं। यहां भी डीटीओ प्रभार संभाले हुए हैं। डा. डीके वर्मा एक अप्रैल से जिला अस्पताल के सीएमएस के रूप में व्यवस्थाओं को संभाले हुए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अस्पताल की व्यवस्थाओं में काफी सुधार किया। ओपीडी, इमरजेंसी सभी वार्डों में मरीजों को बेहतर उपचार की व्यवस्था की। अस्पताल में पार्किंग को सुव्यवस्थित कराया और प्रतीक्षालय बनवाया। इससे अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलि...