रामपुर, जुलाई 4 -- रामपुर। गुरुवार को आधी रात में सीएमएस डॉ. डीके वर्मा व्यवस्थाओं को देखने जिला अस्पताल पहुंच गए। जिससे स्टाफ में खलबली मच गई। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि समस्त पैरामेडिकल, आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ को निर्देशित किया है कि कोई भी अस्पताल परिसर में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। निरीक्षण के दौरान किसी भी वार्ड में कोई भी भारी व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रात करीब 12 बजे सीएमएस ने इमरजेंसी, जनरल, आयुष्मान, ऑर्थोपेडिक, बर्न, डायरिया और डायलिसिस वार्ड का निरीक्षण किया था। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का रजिस्टर चेक किया। इसके अलावा गैरहाजिर स्टाफ कर्मियों से बिना बताए जाने का स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समय से स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई...