रामपुर, जनवरी 17 -- जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिला से अभद्र टिप्पणी और अश्लील व्यवहार मामले में अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। दरअसल, अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं हैं। इसीलिए महिला अस्पताल में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए सीएमएस ने एसपी और जिला कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखकर पांच सुरक्षा कर्मियों की मांग की है। जिला महिला अस्पताल में प्रसव कक्ष से लेकर ओपीडी परिसर, प्रसूता वार्ड और एसएनसीयू आदि संवेदनशील इलाके हैं। जहां पर महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। जिस हिसाब से अस्पताल में भीड़-भाड़ रहती है, उस हिसाब से तो महिला सुरक्षा के लिहाज से यहां पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या काफी कम है। अस्पताल में कुल तीन होमगार्ड हैं और पांच सुरक्षा गार्ड हैं। इनमें अ...