फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नवीन जैन ने गुरुवार को अचानक ट्रामा सेंटर कर निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मौके पर ईएमओ बगैर एप्रिन ड्यूटी करते हुए मिले जिन्हें हिदायत दी गई। उन्होंने सभी वार्डो का निरीक्षण करते हुए मौजूद कर्मचारियों को भी अपने-अपने कार्यों को सही ढंग से अंजाम देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि जब तक आप अपनी ड्रेस में नहीं होंगे तो मरीजों को कैसे पता लगेगा कि आप डॉक्टर हैं या कोई और। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हो या कर्मचारी सभी को अपनी ड्रेस पहनना आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ विभागीय की कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए अपने-अपने कार्य को सही ढंग से अंजाम दें। उन्ह...