लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस को एक बार फिर से लखनऊ के 'सर्वश्रेष्ठ स्कूल के खिताब से नवाजा गया। शैक्षिक पत्रिका 'एजूकेशन वर्ल्ड की ओर से जारी की गई 'एजुकेशन वर्ल्ड ग्रैण्ड ज्यूरी इण्डिया स्कूल रैंकिंग 2024-25 में सीएमएस की गोमती नगर प्रथम कैम्पस को राजधानी में नम्बर एक स्कूल होने का गौरव प्राप्त किया है। जबकि प्रदेश में दूसरी व देश में छठवीं रैंकिग मिली है। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि देश भर के दो हजार से अधिक 'को-एड डे स्कूलों के आकलन में सीएमएस विभिन्न मानकों के आधार पर पहला स्थान मिला है। इस रैंकिंग के तहत देश के टॉप स्कूलों को 14 मानकों पर आंका गया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने कहा कि इस सफलता का स्कूल की प्रधानाचार्या आभा अनन्त समेत सभी शिक्षकों को जाता है।

हिंदी हिन्दुस्ता...