चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. संजीव कुमार ने सोमवार को झारसुगुड़ा रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था एवं यहां रेल कर्मियों को मुहैया कराए जाने वाली स्वास्थ्य सेवा का जायजा लिया। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन झारसुगुड शाखा के सदस्यों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। यूनियन के सदस्यों ने झारसुगुड़ा स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित कई समस्याओं को उनके सामने रखा जिसका सीएमएस संजीव कुमार ने जल्द जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। मेंस यूनियन की ये मांगे झारसुगुड़ा रेलवे स्वास्थ्य केंद्र में सभी प्रकार की दवाई की आपूर्ति नियमित रूप कराने, झारसुगुड़ा हेल्थ यूनिट में कम से कम दो डाक्टरों को नियोजित कराने, केंद्र में जांच की सुवि...