बागेश्वर, जुलाई 11 -- बागेश्वर। सीएमएस डा. तपन शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। शौचालय की गंदगी पर वह भड़क गए। इसके अलावा अन्य खामियां भी उन्हें मिलीं। उन्हों सुधार के निर्देश दिए। शुक्रवार को सीएमएस ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कर्मचारी उपस्थित मिले। वार्डों में एससी बंद तथा खराब पाए गए। उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कोविडकाल में आए बेड वार्डों में शिफ्ट कराने को कहा। चिकित्सालय वार्डों में बने शौचालय गंदगी से पटे हुए मिले। उन्होंने अपने सामने ही सफाई कराई। उन्होंने चिकित्सालय में पड़ी तीन एक्सरे मशीनों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए सीएओ को पत्र भेजने के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...