लखनऊ, मई 1 -- मेधावियों ने निकाला विजय जुलूस लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गुरुवार को आईएससी बोर्ड 12 वीं में 90 से 99.75 प्रतिशत लाने वाले सीएमएस के 2144 मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विक्ट्री मार्च निकालकर अन्य छात्रों को प्रेरणा दी। सीएमएस के मेधावियों ने मकदूमपुर पुलिस स्टेशन से सीएमएस गोमतीनगर विस्तार शाखा तक विजय जुलूस निकाला। सीएमएस गोमतीनगर विस्तार शाखा में आयोजित सम्मान समारोह में 99.75 प्रतिशत अंक पाने वाले 8 विद्यार्थी वेदिका वत्स, त्वेशा गर्ग, समर्थ द्विवेदी, प्रणव सूरी, आशीष शुक्ला, श्रेया वर्मा, गौरिका लूथरा एवं आरुषी सिंह चौहान को पुरस्कृत किया गया। मेधावियों की माताओं को फलों व फूलों से तौलकर एवं पिता व शिक्षकों को शाल ओढ़ाकर भी सम्मानि...