औरैया, नवम्बर 6 -- पचास शैय्या जिला अस्पताल में गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने सुबह निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और स्टॉफ को समय से आने और अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए। सीएमएस ने कहा कि शासन स्तर से यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर बेहतर उपचार मिल सके। निरीक्षण के दौरान सीएमएस के साथ क्वालिटी मैनेजर सुभाष भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने डॉक्टरों के कक्ष, दवा वितरण कक्ष, वार्ड और शौचालयों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए समय से चिकित्सक और स्टाफ का मौजूद रहना आवश्यक है, ताकि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रह जाए। डॉ. गुप्ता ने बताया कि डॉक्ट...